उत्तर कोरिया का ‘नई सामरिक निर्देशित हथियार’ के परीक्षण का दावा

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने एक नए प्रकार के ‘सामरिक निर्देशित हथियार’ का परीक्षण किया है।

बीबीसी की गुरुवार की रिपोर्ट में कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया गया है कि यह हथियार शक्तिशाली मिसाइल से लैस है।


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चली बातचीत बेनतीजा रहने के बाद पहली बार उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण किया है।

उत्तर कोरिया ने ऐसा ही दावा पिछले साल भी किया था, जिसके बारे में पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह अमेरिका पर दबाव बनाने का प्रयास है।

पिछले हफ्ते, किम ने कहा कि बातचीत के प्रति ट्रंप को ‘सही रवैया’ अपनाने की जरूरत है। दोनों के बीच फरवरी में बातचीत बेनतीजा रही थी।


केसीएनए के मुताबिक किम ने खुद यह परीक्षण देखा।

किम ने कहा कि यह परीक्षण उन्होंने सेना की शक्ति को बढ़ाने के लिए किया है।

इस हथियार के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है कि यह किस तरह का मिसाइल है, लेकिन सामरिक शब्द से अंदाजा लगता है कि यह अमेरिका के लिए खतरे के रूप में देखी जाने वाली लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के बजाय एक छोटी दूरी का हथियार है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)