उत्तर कोरिया ने सैन्य परेड में नई बैलिस्टिक मिसाइल का किया प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

सोल, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशाल सैन्य परेड के दौरान एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) और अन्य हथियारों का प्रदर्शन किया।

स्थानीय मीडिया के हवाले से इसकी जानकारी मिली है।


प्योंगयांग के कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार को रात के वक्त हुए इस समारोह में सामान्य परेड, कार परेड, आतिशबाजी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने केसीएनए की रिपोर्ट के हवाले से कहा, नई आईसीबीएम को 22 पहियों वाले एक ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लांचर (टीईएल) पर ले आया गया, जिससे पता चलता है कि यह ह्वासोंग – 15 की तुलना में अधिक लंबा है, जिसे 18-पहिए वाले टीईएल द्वारा लाया गया था।

ह्वासॉन्ग -15 की अनुमानित सीमा 12,874 किमी है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के किसी भी हिस्से पर हमला करने में सक्षम है। वर्तमान शासन काल में उत्तरी कोरिया के पास दो और प्रकार के आईसीबीएम हैं : ह्वासोंग – 13, जो 5,500 किमी तक उड़ान भरने में सक्षम हैं, जबकि ह्वासॉन्ग – 14 मिसाइल 10,058 किमी की अनुमानित सीमा के साथ अमेरिका के किसी भी भाग तक पहुंचने की क्षमता रखता है।


केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, परेड में एक नए प्रकार की सबमरीन-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे पुकगुकसॉन्ग-4 का नाम दिया गया।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)