उत्तर कोरिया ने सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने एक सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया है। उसने अगस्त में भी इस तरह के एक परीक्षण की कोशिश की थी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने एक बयान में रॉकेट लॉन्चर को सुपर लार्ज बताया और कहा कि लॉन्चिंग के समय उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन भी मौजूद थे। यह परीक्षण मंगलवार को हुआ।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षण सफल रहा। इससे विशेषज्ञों का अनुमान है कि हथियार ने सही से काम नहीं किया।


केसीएनए द्वारा जारी तस्वीरों में किम को लॉन्चिंग का मुआयना करते हुए देखा जा रहा है। उनके साथ उनकी बहन और शीर्ष सहयोगी किम यो-जोंग भी हैं। वहां एक अस्थाई प्लेटफॉर्म पर 600 एमएम के लॉन्च ट्यूब्स के साथ एक सिस्टम रखा है।

इसके अलावा छायाचित्रों में खुलासा हुआ है कि उत्तर कोरिया तीन रॉकेट का परीक्षण कर सकता था, लेकिन दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सैन्य प्रशासन को सिर्फ दो लॉन्चिंग का पता चल सका।

दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग से लगभग 75 किलोमीटर दूर दक्षिणी प्योंगन प्रांत के कियोशन शहर से पूर्वी सागर में दो कम दूरी की अज्ञात मिसाइलों का परीक्षण किया है।


दोनों मिसाइलों द्वारा कुल 330 किलोमीटर की दूरी तय की गई। वे 50 से 60 किलोमीटर की ऊंचाई तक गईं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)