उत्तर कोरिया पहुंचे अमेरिका के विशेष दूत

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 6 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के लिए अमेरिकी दूत स्टीफन बिगन अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष किम ह्योक चोल के साथ वार्ता के लिए बुधवार को प्योंगयांग पहुंचे। वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से 27 और 28 फरवरी को वियतनाम में मुलाकात की घोषणा के तुरंत बाद अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि बिगन सियोल से उत्तर कोरिया की राजधानी पहुंचे।

बिगन ने सुबह नौ बजे सियोल के दक्षिण भाग में स्थित ओसान के अमेरिकी हवाईअड्डे से प्योंगयांग के लिए विमान से उड़ान भरी और 10 बजे वे उत्तर कोरिया के सुनान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे।


सियोल में बिगन ने अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और कहा था कि वे कुछ ठोस नतीजे हासिल करने चाहते हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि बिगन और किम ह्योक चोल, ट्रंप व किम के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी करेंगे और कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण से संबंधित मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में दी गई चेतावनी के बाद बिगन का यह दौरा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों का भारी उल्लंघन कर रहा है और उसने अपना हथियार कार्यक्रम जारी रखा हुआ है।


विदेश विभाग ने कहा कि बिगन का दौरा सिंगापुर में ट्रंप और किम द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को गति देगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)