उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री चुने गए पोलित ब्यूरो के सदस्य

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 12 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सोन ग्वोन को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के पोलित ब्यूरो का सदस्य चुना गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि री को गुरुवार को संपन्न हुई पार्टी की केंद्रीय समिति की आठवीं बैठक के दौरान पोलित ब्यूरो सदस्य चुना गया था। इस बीच पार्टी के एक अन्य अधिकारी किम सोंग नेम को पोलित ब्यूरो का वैकल्पिक सदस्य भी नामित किया गया। वहीं ओ सु योंग को पार्टी के आर्थिक मामलों के विभाग के निदेशक के रूप में चुना गया।


केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के नेता किम जोंग-उन ने 4 दिन की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सदस्यों के साथ गुरुवार को चंद्र नववर्ष का प्रदर्शन देखा।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)