उत्तर प्रदेश में 3-4 दिनों में धुंध छंटने के आसार

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 5 नवम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाके में सुबह से धूप निकलने से धुंध से थोड़ी राहत है। पछुआ हवा ने थोड़ी गति पकड़ ली, इसके कारण 3-4 दिनों में धुंध कम होने की संभावना है। मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अब आसमान में बादल नहीं है। यह स्थिति दिल्ली की ओर से आने वाली हवा के कारण बनी है। प्रदूषण के कारण धुंध व धुंध के कारण यहां पर स्मॉग हो गया है। हालांकि राहत की बात है कि पछुआ हवा तेज हो गई है। हवा और तेज या बारिश होने पर धुंध 3-4 दिनों में हट जाएगी। हालांकि, इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मंगलवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, कानपुर का 18 डिग्री, फैजाबाद का 17 डिग्री और बहराइच का 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


वहीं, सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)