उत्तर प्रदेश में 44 नए मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 849 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 44 नए मामले सामने आए, जिसमें राजधानी लखनऊ के सात और मुरादाबाद के 12 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 849 हो गई है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक उपचार के बाद 82 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 49 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए गुरुवार को 3200 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे। जिनमें से 2962 सैंपलों की टेस्टिंग कर दी गई है।


उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में 993 लोग हैं, जबकि 10714 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि “पूल टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। गुरुवार को गोंडा, बरेली, हरदोई, आगरा, पीलीभीत, लखनऊ और शाहजहांपुर जिलों से 290 सैंपल लिए गए थे। जिनका 58 पूल बनाकर टेस्ट किया गया। जिसमें 55 पूल के रिपोर्ट नेगेटिव और 3 पूल के टेस्ट पजिटिव मिले। उसके बाद उन तीन पूल के सैंपल को अलग-अलग कर टेस्ट किया गया। जिसमें लखनऊ, गोंडा और आगरा शामिल थे।”

ताजनगरी आगरा में कोरोनावायरस का बड़ा संक्रमण फैलाने वाले जिले के पारस हॉस्पिटल के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज करा दिया गया है। इस हॉस्पिटल से निकले रोगियों से ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण फैला है। शुक्रवार को पुलिस ने हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अरिंजय जैन और मैनेजर एस.पी. यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व 271 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।


जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह का कहना है कि “पारस हॉस्पिटल आगरा का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। ऐसे में हॉस्पिटल में भर्ती दोनों महिलाएं पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। मौत होने के बाद गाइडलाइन के हिसाब से सैंपल लिए गए और दोनों कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)