उत्तर रेलवे का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एन-आर मुख्यालय सील

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को उत्तर रेलवे का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मुख्यालय की इमारत बड़ौदा हाउस को सील कर दिया गया है।

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में एक वरिष्ठ कर्मचारी को पॉजिटिव पाए जाने के बाद, इमारत को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है।”


उन्होंने कहा कि पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्को का पता लगाया जा रहा है और उनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है।

इस इमारत को 30 मई को खुलने से पहले पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। यह दिल्ली में उत्तर रेलवे मुख्यालय का पहला मामला है। इससे कुछ दिनों पहले, भारतीय रेल मुख्यालय में एक कर्मचारी को पॉजिटिव पाए जाने के बाद रेल भवन को भी सील कर दिया गया था।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)