उत्तराखंड : दलित की हत्या के संबंध में 5 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 7 मई (आईएएनएस)| उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को एक दलित युवक की हत्या के संबंध में पांच लोगों गिरफ्तार किया है। दलित युवक की टिहरी में कथित रूप से एक ऊंची जाति लोगों के साथ खाना खाने को लेकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

घटना 26 अप्रैल की है जब श्रीकोट क्षेत्र में जितेंद्र को कुर्सी पर बैठने के कारण पीटा गया।


अगले दिन जितेंद्र की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे देहरादून में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चार मई को उसकी मौत हो गई।

टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) योगेंद्र सिंह रावत ने कहा, “दलित युवक की हत्या के संबंध में हमने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।”

रावत ने कहा कि पुलिस को हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।


जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने से बाद जितेंद्र के परिजनों ने सोमवार शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)