उत्तराखंड के 2 जिलों में 3 सप्ताह से कोई नया मामला नहीं : अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में दो जिलों में पिछले तीन सप्ताह से कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है और यही स्थिति रही तो राज्य जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा।

उत्तराखंड के कोविडनियंत्रण कक्ष के मुख्य संचालन अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि “यहां पर अब तक 51 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें 33 ठीक होकर जा चुके हैं। सात जनपद ग्रीन जोन पर हैं। दो जिलों में अब तक तीन सप्ताह से कोई नया मामला नहीं आया है। अगर ऐसा ही रहा तो हम जल्द ही उत्तराखंड को कोरोना मुक्त कर देंगे। यहां पर अभी कोरोना से 64 प्रतिशत की रिकवरी है। अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर आरेंज जोन में है।”


उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सात पर्वतीय जिलों में कोरोना अभी तक नहीं पहुंच सका है। इसकी जद में अभी कुल छह जिले हैं। यहां पर पहला मरीज 15 मार्च को भर्ती हुआ था। मार्च में यहां हालात काफी ठीक रहे थे। बाद में यहां भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। लेकिन अभी हालात समान्य हैं।

पौड़ी जिला अपनी सतर्कता और संयम से कोरोना को हरा चुका है। वहीं अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में भी स्थिति बहुत बेहतर है। यहां पर क्रमश: 23 और 25 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है। इन दोनों जगह सक्रिय मामले भी नहीं हैं। हरिद्वार में 10 दिनों से और नैनीताल में चार दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है।

सरकारी आंड़े के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोरोना के 18 सक्रिय मामले हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)