उत्तराखंड के जंगलों में आग

  • Follow Newsd Hindi On  

 देहरादून, 13 मई (आईएएनएस)| गर्मी का मौसम आते ही उत्तराखंड के जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह बात कही।

 वन विभाग द्वारा मुहैया कराए गए ब्योरे के मुताबिक, इस मौसम में जंगल में आग लगने की सूचना कई जगहों से मिली हैं। अब तक जंगलों के लगभग 1,000 हेक्टेयर रकबे में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें आरक्षित वनों के 783 हेक्टेयर क्षेत्र भी शामिल हैं।


ब्योरे में कहा गया है कि आग लगने की कुल घटनाएं 711 हैं, जिनमें 558 में आरक्षित वन क्षेत्र हैं। इन घटनाओं की सूचनाएं उत्तराखंड के 13 जिलों से आई हैं। अगलगी की घटनाओं से अल्मोड़ा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस जिले का 287 हेक्टेयर वनक्षेत्र अगलगी की चपेट में आ चुका है।

लगभग 70 फीसदी वनक्षेत्र वाले राज्य उत्तराखंड के जंगलों में गर्मी के मौसम में अगलगी की घटनाएं आम बात हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)