उत्तराखंड में खुलेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 13 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने का फैसला लिया है। यह जानकारी बुधवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई।

बयान में कहा गया कि काननू के क्षेत्र में करियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी है कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोला जाएगा।


प्रदेश में विधि विश्वविद्यालय खोलने को मंजूरी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी का उत्तराखंड प्रति विशेष अनुग्रह है।

भारत में 21 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय हैं, जिनमें दाखिला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) के माध्यम से होता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)