लोकसभा चुनाव 2019 : उत्तराखंड की सभी पांच सीटों के लिए मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019 : उत्तराखंड की सभी पांच सीटों के लिए मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान और शाम पांच बजे तक चलेंगे।


राज्य में कई मतदान केंद्रों पर लोगों को सुबह-सुबह कतार में देखा गया।

पहाड़ी राज्य में कुल 78.56 लाख मतदाता 52 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

सौजन्या ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए सभी इंतजाम पहले ही पूरे कर लिए गए हैं। राज्य में 37 प्रतिशत रिजव्र्ड वीवीपैट मंगाई गई हैं।


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूड़ी ने यह भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

रतूड़ी ने कहा, “राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं।”

कुल 11,229 मतदान केंद्रों में से लगभग 697 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 656 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले जैसे अधिकांश संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र मैदानी क्षेत्रों में हैं।

चुनाव के लिए 45,000 से अधिक पुलिस और अन्य बलों को तैनात किया गया है। इसमें 16,000 राज्य पुलिस कर्मी, अर्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां और 16,000 होमगार्ड शामिल हैं। निगरानी के लिए 152 त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) भी होंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सभी पांच सीटों पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के खिलाफ सीधा मुकाबला है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)