उत्तराखंड में उप्र के प्रेमी जोड़े का शव मिला

  • Follow Newsd Hindi On  

बिजनौर, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| बिजनौर जिले के दो प्रेमियों के क्षत-विक्षत शव उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर शनिवार देर रात को चिड़ियापुर गांव के जंगल क्षेत्र में पाए गए। पुलिस के अनुसार, शव करीब 25 दिन पुराने लगते हैं, लेकिन फिर भी यह पुष्टि की जानी है कि यह सुसाइड का मामला है या ऑनर किलिंग का। प्रेमी और प्रेमिका एक महीने पहले घरों से चले गए थे।

हरिद्वार पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की जानकारी के लिए बिजनौर पुलिस से संपर्क किया है।


मरने वालों की पहचान बिजनौर के नजीबाबाद में जलालाबाद के तहरपुर इसहाक के निवासी महिपाल सिंह (30) और रीतू (25) के रूप में की गई है। रीतू, नजीबाबाद के बेरमपुर गांव की निवासी थी।

दोनों एक ही जाति के थे और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उनके माता-पिता उनके रिश्ते के विरोध में थे या नहीं?

महिपाल मर्चेट नेवी में काम कर रहा था और रीतू छात्रा थी।


श्यामपुर एसएचओ दीपक सिंह कठैत ने कहा, “शव चिड़ियापुर गांव के जंगल क्षेत्र के एक किलोमीटर भीतर थे, उन्हें स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया।”

उन्होंने कहा, “महिपाल के पॉकेट से एक कार्ड बरामद हुआ, जिससे रीतू की भी पहचान हो सकी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह सुसाइड का मामला है या ऑनर किलिंग का।”

पुलिस के अनुसार, महिला के माता-पिता ने 20 नवंबर को स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)