उत्तरी मैसेडोनिया में कार्यवाहक सरकार ने कार्यभार संभाला

  • Follow Newsd Hindi On  

स्कोप्जे, 4 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तरी मैसेडोनिया की संसद ने शुक्रवार को यहां सर्वसम्मति से एक नई कार्यवाहक सरकार चुन ली है। इससे 12 अप्रैल को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में देश की यूरोपीय संघ के साथ वार्ता रद्द होने के बाद देश के राजनीतिक दलों द्वारा किए गए समझौते के अनुसार, शुक्रवार को सोशल डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ मैसेडोनिया के जोरान जाएव के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आंतरिक मंत्री ओलिवर स्पासोव्स्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया।

जाएव की सोशल-डेमोक्रेट की अगुआई वाली सरकार ने 2017 में कार्यभार संभाला था।


स्पासोव्स्की ने कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ी चुनौती तथा व्यक्तिगत, राजनीतिक और पेशेवर जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अब सरकार का अंग है और चुनावी प्रक्रिया में उसने जिम्मेदारी बांटी है।

स्पासोव्स्की ने संसद में कहा, “अब हम सब एक ऐसे संस्थान का अंग हैं जिसे उपयुक्त ढंग से काम करना है और उपयुक्त, स्वतंत्र, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनाव कराने हैं।”

चुनाव से पहले कार्यवाहक सरकार बनाने की प्रक्रिया सबसे पहले 2016 में अपनाई गई थी, जब 2015 में यूरोपीय संघ की मध्यस्थता में उत्तरी मैसेडोनिया की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच एक राजनीतिक समझौता प्रजिनो एग्रीमेंट हुआ था, जिसके बाद देश में लंबे समय से चल रहा राजनीतिक संकट दूर हो गया था।


यह समझौता अब चुनाव कानून का अंग बन चुका है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)