वाडा ने श्वाजर को डोपिंग के आरोपों से मुक्त करने पर इतालवी जज की खिंचाई की

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 19 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने गुरुवार को इतालवी वॉकर एलेक्स श्वाजर के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को खत्म करने संबंधी एक इतालवी न्यायाधीश के फैसले की आलोचना की है।

जांच न्यायाधीश वाल्टर पेलिनो ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक 50 किमी पैदल चाल चैंपियन श्वाजर के खिलाफ दर्ज मामले को तथ्यों पर आधारित नहीं होने का हवाला देते हुए खारिज कर दिया।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बाद में, वाडा ने गुरुवार को ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, वाडा अपने खिलाफ न्यायाधीश और अन्य पक्षों द्वारा मामले में दर्ज किए गए कई लापरवाह और आधारहीन आरोपों को लेकर आहत है।

36 वर्षीय श्वाजर को एनाबॉलिक स्टेरॉयड के लिए सकारात्मक परीक्षण के लिए 2016 रियो ओलंपिक से पहले आठ साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। 1 जनवरी, 2016 को लिए गए उनके नमूनों ने शुरू में नकारात्मक परीक्षण किया था, लेकिन मई में एक सकारात्मक परिणाम सामने आया था।

– आईएएनएस


जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)