वालमार्ट का वृद्धि प्रोग्राम लॉन्च, एमएसएमई को मिलेगी मदद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)| खुदरा प्रमुख वालमार्ट ने सोमवार को ‘वालमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम’ लॉन्च किया। कंपनी ने यह प्रोग्राम भारत में अपनी क्षमता और आपूर्ति बढ़ाने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की मदद करने के लिए एक पहल के तौर पर शुरू किया है। वालमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष एवं सीईओ जुडिथ मैककेना ने यहां लॉन्चिग कार्यक्रम में कहा कि पहल के तहत ई-कॉमर्स प्रमुख फ्लिपकार्ट की मालिक वालमार्ट का लक्ष्य अगले पांच वर्षो में 25 संस्थानों में लगभग 50,000 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रशिक्षित करना है।

उन्होंने कहा, “वृद्धि प्रोग्राम भारतीय आपूर्तिकर्ताओं को दुनियाभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन ग्राहकों को प्रोत्साहित करेगा। आपूर्तिकर्ता की घरेलू या दुनियाभर की महत्वाकांक्षा को वालमार्ट वृद्धि वह मौका देगा, जिससे वह सफलता प्राप्त कर सकें।”


उन्होंने कहा कि पहला हब मार्च 2020 तक स्थापित किया जाएगा और यह प्रोग्राम उभरते हुए उद्यमियों के समुदाय को भी जोड़ेगा।

मैककेना ने कहा कि यह पहल भारत में वालमार्ट की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई को तकनीकी सहायता प्रदान करने की पहल के तहत कंपनी के पास एक अनूठा नेटवर्क होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)