वांग ई जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने कहा कि म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के अध्यक्ष वोल्फगांग इसचिंगर और जर्मन विदेश मंत्री हेको मास के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री वांग ई 13 से 15 फरवरी तक जर्मनी जाकर 56वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे।

  इस से पहले वे विदेश मंत्री मास के साथ पांचवें चीन-जर्मनी कूटनीति व सुरक्षा रणनीतिक वार्ता करेंगे। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन कूटनीति व रणनीतिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मंच है।


कंग श्वांग ने कहा कि वांग ई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के मद्देनजर अपना मुख्य भाषण देंगे और नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के मुकाबले में चीन सरकार व जनता द्वारा की गई कोशिश व प्राप्त प्रगति का परिचय देंगे।

इसके साथ ही वांग ई वैश्विक चुनौतियों के प्रति चीन के रुख पर प्रकाश डालेंगे। वे इस सम्मेलन में उपस्थित देशों के नेताओं और अंतर्रष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय भेंट वार्ता करेंगे, और विभिन्न पक्षों के साथ आदान-प्रदान करेंगे।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)