वांग यी खाड़ी क्षेत्र की स्थिति के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 20 अक्तूबर को खाड़ी क्षेत्र की स्थिति पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी वीडियो तरीके से इसमें भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 19 अक्तूबर को इसकी जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक, मौजूदा सम्मेलन रूस की पहल पर आयोजित किया जाएगा। चीन को आशा है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य और संबंधित क्षेत्रीय देश मौजूदा सम्मेलन से लाभ उठाकर आम सहमति प्राप्त करेंगे। चीन इस सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेगा, क्षेत्रीय देशों के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास को बनाए रखने के लिए सकारात्मक संकेत भेजने के लिए सम्मेलन को बढ़ावा देगा।


(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)