वाणी कपूर के टॉप पर लिखा था ‘राम’ नाम, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
वाणी कपूर के टॉप पर लिखा था 'राम' नाम, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटियों का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। धर्म, परंपरा और संस्कृति के रक्षक बने बैठे खलिहर किसी न किसी नामी-गिरामी हस्ती को निशाने पर लेते रहते हैं। इस कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है अभिनेत्री वाणी कपूर का। आज सुबह से ही वाणी कपूर सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का शिकार हो रही हैं। ट्विटर पर कुछ लोग वाणी पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप पहना था। यूं तो इस लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन उस टॉप पर भगवान राम का नाम लिखा हुआ था।

यूजर्स ने वाणी की ड्रेस पर भगवान राम का नाम देखते ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। वाणी के इस टॉप पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ लिखा हुआ था। लेकिन टॉप वेस्टर्न होने की वजह से लोगों को ये नागवार गुजरा। आखिरकार वाणी ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया से हटा दी। लेकिन, आउटरेज इंडस्ट्री पीछे हटने को तैयार नहीं है। यूजर्स उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं।


वाणी कपूर के टॉप पर लिखा था 'राम' नाम, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

एक यूजर ने लिखा- हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। यूजर ने इस कमेंट में मुबंई पुलिस को भी टैग करते हुए कहा- कृपया संज्ञान लें और उचित कार्रवाई करें। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सब दिखाकर वाणी अपना और अपने खानदान का व्यवसाय आगे बढ़ा रही हैं लेकिन जो वस्त्र पहनकर उन्होंने ऐसा किया है मैं उसके खिलाफ हूं।

एक अन्य यूजर ने लिखा- वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अश्लीलता फैलाने वाले फोटो डाले हैं और जो वस्त्र पहने हैं उस पर आराध्य भगवान राम का नाम लिखा है। हम चाहते हैं वाणी इसके लिए सभी से माफी मांगें।

बता दें वाणी कपूर हाल ही में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर में नजर आई थीं। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वाणी कपूर ने ‘शुद्ध देसी रोमांस” से बॉलीवुड में पदार्पण किया था।


पार्टी सॉन्ग ‘घुंघरू’ में दिखी ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की सुपरहिट केमिस्ट्री, देखें वीडियो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)