वाराणसी में बना यूपी का पहला ट्रांसजेंडर शौचालय

  • Follow Newsd Hindi On  

वाराणसी, 18 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रदेश सरकार ने किन्नरों (ट्रांसजेंडर) को एक बड़ी सौगात दी है। शहर की सफाई में किन्नरों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने वाराणसी के कामाक्षा इलाके में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण कराया है।

वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने गुरुवार को शौचालय का उद्घाटन किया।


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह उत्तर प्रदेश में पहला ट्रांसजेंडर शौचालय है। जहां भी जरूरत होगी, हम वहां ऐसे और भी शौचालयों का निर्माण करेंगे।

वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा, ये शौचालय केवल थर्ड जेंडर (किन्नर) के लिए हैं, दूसरों के लिए नहीं। यह लंबे समय से प्रतीक्षित मांग थी, क्योंकि उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। हमारी योजना अगले दो से तीन महीने में चार और ऐसे शौचालयों के निर्माण की है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में आदेश दिया था कि ट्रांसजेंडरों के लिए अलग शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए, लेकिन अभी तक मैसुरु, भोपाल और नागपुर जैसे शहरों में ही ऐसे शौचालयों का निर्माण किया गया है।


–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)