वाराणसी में फ्लाईओवर दुर्घटना में 1 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

वाराणसी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने एक निमार्णाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा (शटर) गिरने से शुक्रवार शाम एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं और मलबा हटाने का काम चालू है।

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे हैं।


खबरों के मुताबिक, हादसा होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

शायद सभी को पिछले साल मई में फ्लाईओवर गिरने की घटना याद आ गई होगी, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था।

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)