वार्न, सायमंड्स ने उड़ाया लाबुशैन का मजाक, प्रसारणकर्ता ने मांगी माफी

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 9 जनवरी (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के प्रसारण साझेदार-फॉक्स स्पोटर्स के साझेदार कायो स्पोटर्स ने शेन वार्न और एंड्रयू साइमंड्स द्वारा मार्नस लाबुशैन पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है।

कायो ने कहा कि वार्नर और साइमंड्स जो बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मैच के लिए कमेंट्री करने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि स्ट्रीम लाइव है।


कायो ने ट्वीट किया, हमारी स्ट्रीम जल्दी शुरू हो गई थी और कुछ अनचाही बातें सामने आईं। कायो स्पोटर्स की तरफ से और कमेंट्री टीम की तरफ से हम माफी मांगते हैं।

वार्न और साइमंड्स की बात इस बात से शुरू हुई थी कि मार्नस लाबुशैन को भारत की पहली पारी के दौरान गेंदबाजी देनी चाहिए थी।

वार्न ने कहा था, मार्नस को गेंदबाजी दो।


साइमंड्स का जवाब था, कुछ करो, या कुछ जोड़ो।

इस पर वार्न ने कहा, जीसस.. यह काफी परेशान करने वाली बात है। सिर्फ—- बल्लेबाजी करो।

साइमंड्स ने कहा, आपको उन्हें होगपाइल देना होगा.. अगर आप यह —- चालू रखोगे, हम तुम्हे—–।

(सम्पादकों के लिए नोट : मूल संवाद में —वाले सभी स्थानों पर अपशब्दों का प्रयोग हुआ है है।)

–आईएएनएस

एकेयू-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)