वाशिंगटन डी.सी का होटल बेचने पर विचार कर रहा ट्रंप संगठन

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| वाशिंगटन डी.सी. स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के राइट्स (अधिकार) को बेचने पर ट्रंप संगठन विचार कर रहा है। ट्रंप संगठन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, “जब से हमने इस बारे में बात की है, इस होटल को खरीदने में कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है और रियल एस्टेट डेवलपर्स के रूप में, हम हमेशा अपने विकल्पों का पता लगाने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लोग हमारे होटल पर इतना पैसा बनाने पर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं, और इसलिए हम इसे बेचने के लिए तैयार हो सकते हैं।”


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस से कुछ गज की दूरी पर स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल शहर के 121 साल पुराने ओल्ड पोस्ट ऑफिस में है। संघीय सरकार के स्वामित्व वाली इस संपत्ति को ट्रंप संगठन को लीज पर दिया गया है।

खबरों के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि लीज के अधिकारों के बदले वह 50 करोड़ डॉलर प्राप्त करने में सफल होगी।

डेमोक्रेट और वॉचडॉग ग्रुप ने लंबे समय से ट्रंप परिवार के व्यापारिक व्यवहार के बारे में सवाल उठाए हैं।


राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बिजनेस को बेचने से इनकार कर दिया और इसके बजाय उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को इसकी कमान सौंप दी।

2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से कुछ समय पहले ही यह होटल खोला गया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)