वाशिंगटन स्मारक वर्षो के नवीनीकरण के बाद फिर से खुला

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 19 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राजधानी शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक वाशिंगटन स्मारक कई सालों के नवीनिकरण के बाद गुरुवार को पुन: खो दिया गया। नेशनल पार्क सर्विस के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, राष्ट्र के प्रथम राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया 555 फुट लंबा संगमरमर का स्मारक-संतभ एलेवेटर में अपग्रेड हुआ है, साथ ही एक नई स्थायी स्क्रीनिंग सुविधा भी यहां प्रदान की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप गुरुवार को इसके फिर से खुलने के मौके पर यहां शिरकत कर सकती है।


साल 2011 में आए भूकंप के बाद स्मारक में दरार आ गई थी। इसके बाद से पिछले आठ सालों से यह बंद था।

इसे 2014 में खोला गया लेकिन लिफ्ट में आई खराबी के कारण अधिकारियों को इसे 2016 में फिर से बंद करना पड़ा।

वाशिंगटन स्मारक का निर्माण कार्य 1848 में शुरू हुआ था लेकिन यह 1888 से पहले तक पूरा नहीं हो सका। इसके बाद इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया।


जब यह पूरा हुआ तब यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी, लेकिन इसके बाद 1889 में एफिल टॉवर के निर्माण के साथ ही यह पहले स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर आ गई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)