वायनाड में राहुल को हराने के लिए काम करेंगे : करात

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)| मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रकाश करात ने रविवार को कहा कि केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेगा।

राहुल गांधी राज्य के वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे।


माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी को केरल से चुनाव मैदान में उतारने का कांग्रेस का फैसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त देने की पार्टी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, “केरल में एलडीएफ मुख्य शक्ति है जो भाजपा को चुनौती दे सकती है। राहुल गांधी केरल में एलडीएफ से लड़ने जा रहे हैं, इसका मतलब यह है कि हमारा मुकाबला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) से होगा जिसका वह उम्मीदवार होंगे।”

कांग्रेस नेता ए.के. एंटोनी ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अलावा वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अमेठी कई दशकों से नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)