Bihar Police Constable Recruitment 2020: बिहार पुलिस में कांस्‍टेबल पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Vacancy for Constable posts in Bihar Police

Bihar Police Constable Recruitment 2020: बिहार पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन खाली पड़े पदों पर आवेदन की प्रक्र‍िया आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो गई है। इच्छुक  उम्‍मीदवार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उम्‍मीदवार इन पदों पर 4 सितम्बर  2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्र‍िया के तहत कुळ 484 कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार के लिए यह वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।


पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती में चयनित उम्‍मीदवारों का वेतनमान (Salary) 21700-69100 प्रतिमाह होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी, इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। परीक्षा और पीईटी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और प्रश्न पत्र में 400 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। एसटी वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 112 रुपये का भुगतान करना होगा और अन्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपये तय की गई है। उम्मीदलाक परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते है।

महत्‍वपूर्ण तारीखें-


आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 21 जुलाई 2020

आवेदन की आख‍िरी तारीख: 4 स‍ितंबर 2020

सैलरी

इन पद के लिए चयन‍ित उम्‍मीदवारों का वेतनमान 21700-69100 प्रतिमाह होगा।

योग्‍यता

जो भी उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। वहीं  आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए ल‍िये उम्‍मीदवार CSBC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाएं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)