वैश्विक संकेतों, आर्थिक आंकड़ों से इस सप्ताह तय होगी घरेलू शेयर बाजार की चाल

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरोना के प्रकोप के साये में सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह खूब रौनक रही और इस सप्ताह भी घरेलू बाजार को दिशा देने में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ वैश्विक संकेतों की अहम भूमिका होगी।

मार्किट सर्विसेस पीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े इस सप्ताह मंगलवार को जारी होंगे जिस पर बाजार की नजर रहेगी। ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों के साथ-साथ अन्य आर्थिक आंकड़ों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है। वहीं, 30 सितंबर को बीती तिमाही के वित्तीय नतीजों पर भी बाजार की नजर होगी। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे बुधवार को जारी कर सकती है।


कोरोना का कहर दुनियाभर में लगातार बना हुआ है, जिससे मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए किए जा रहे आर्थिक प्रोत्साहन के उपायों का असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिलेगा। वैश्विक बाजार के संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की चाल तय होगी। इसके अलावा, चीन, अमेरिका और यूरोप में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी प्रभाव बाजार पर देखने को मिलेगा।

अमेरिका में सोमवार को मार्किट कंपोजिट पीएमआई और मार्किट सर्विसेस पीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे और इसी दिन यूरो एरिया के मार्किट कंपोजिट पीएमआई और मार्किट सर्विसेस पीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे, जबकि सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को चीन में कैक्सिन कंपोजिट और कैक्सिन सर्विसेस पीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे।

इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल और अंतर्राष्ट्रीय बााजार में कच्चे तेल के भाव के साथ-साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान से भी भारतीय बाजार को दिशा मिलेगी।


–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)