Coronavirus In World: वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 6.5 करोड़ से अधिक हुए

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Delhi: 161 कोरोना मामले, संक्रमण दर 9 महीने के न्यूनतम स्तर पर

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.5 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 15 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में कुल मामले 65,127,355 तक पहुंच गए हैं और मृत्यु संख्या 1,504,443 हो गई है।


सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड से दुनिया का सर्वाधिक प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 14,124,678 मामले और 276,148 मौतें दर्ज की गई हैं।

संक्रमण के मामलों के लिहाज से अमेरिका के बाद भारत का स्थान है, यहां कुल 9,534,964 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं कोविड से 138,648 मौतें हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,487,084), रूस (2,354,934), फ्रांस (2,310,271), ब्रिटेन (1,678,418), स्पेन (1,675,902), इटली (1,664,829), अर्जेंटीना (1,447,732), कोलंबिया (1,343,322), मेक्सिको (1,133,613), जर्मनी (1,128,742), पोलैंड (1,028,610) और ईरान (1,003,494) हैं।


कोविड से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 175,270 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

वहीं 20,000 से अधिक मौतें दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (107,565), ब्रिटेन (60,210), इटली (58,038), फ्रांस (54,231), ईरान (49,348), स्पेन (46,038), रूस (41,173), अर्जेंटीना (39,305), कोलंबिया (37,305), पेरू (36,076) और दक्षिण अफ्रीका (21,803) हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)