वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त आश्रय घर का शिलान्यास

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 16 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को एक इमारत की आधार शिला रखी, जहां वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। इस इमारत में प्रतिदिन 4,000 लोगों को ठहराया जा सकता है। राज्यपाल की अध्यक्षता वाले माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर आए तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हुए राज्यपाल ने भवन क्षेत्र में नए दुर्गा भवन के निर्माण की आधारशिला रखी।

राज्यपाल ने यहां राजभवन में श्राइन बोर्ड की 64वीं बैठक के इतर पांच-मंजिला इमारत के निर्माण की आधारशिला इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रखी।


बयान के अनुसार, इमारत की अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपये है और यहां लगभग 4,000 लोग प्रतिदिन निशुल्क ठहर सकेंगे। इमारत में तीर्थयात्रियों के लिए चार लिफ्ट्स के साथ-साथ लॉकर्स, टॉयलेट, कंबल और तैयार नाश्ते की सुविधा मिलेगी।

नई भूकंपरोधी इमारत भवन क्षेत्र में स्थित सभी इमारतों में सबसे बड़ी इमारत है और यह पुराने दुर्गा भवन से लगभग दोगुनी बड़ी है।

इसकी छत अतिरिक्त विश्राम स्थल के तौर पर डिजाइन की गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)