देश की सबसे तेज़ ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में लॉन्चिंग के अगले दिन ही आई खराबी, दूसरी ट्रेन से यात्रियों को लाया गया दिल्ली

  • Follow Newsd Hindi On  
India's fastest train Vande Bharat express breaks down a day after launch

भारत की सबसे तेज़ ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ शुरू होने के अगले दिन ही ब्रेक डाउन का शिकार हो गई। शनिवार सुबह को वाराणसी से दिल्ली आते समय ट्रेन में गड़बड़ी आ गयी। एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और रविवार से यह आम लोगों के लिए शुरू होने वाली थी।

इस ट्रेन को पहले ट्रेन-18 नाम से जाना जाता था। जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन वाराणसी से लौट रही थी, तभी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर इसमें गड़बड़ी का पता चला। इसके आखिरी के कुछ डिब्बों के ब्रेक जाम हो गए और अंतिम चार बोगियों में बिजली गुल हो गई। इसके बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे मीडिया कर्मियों को दिल्ली लाया गया।


रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर कुछ पशुओं की आने की वजह से ट्रेन की यात्रा बधित हुई। अधिकारियों के अनुसार पटरी से अवरोध को हटाने के बाद सुबह 8.30 बजे ट्रेन का संचालन दोबारा हो सका। उन्होंने बताया कि ट्रेन का ट्रायल रन था। वाराणसी से सुबह 11:19 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। पहले सफर पर इस ट्रेन की टॉप स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी तक किया जाएगा। 17 फरवरी से यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी।

दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रुपये है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रुपये है। जबकि, वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रुपये है। दोनों किराये में खान-पान का भी शुल्क शामिल है।



मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)