वाराणसी: SSP ऑफिस के सामने गैंगरेप पीड़िता ने मां-बाप के साथ खाया जहर, प्रियंका गांधी बोलीं- CM को आनी चाहिए शर्म

  • Follow Newsd Hindi On  
Priyanka Gandhi raised questions on Vikas Dubey Encounter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेप पीड़िता ने अपने मां-बाप के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से बीएचयू के लि‍ए रेफर कर दि‍याा है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। नाबालिग किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए सीओ कैंट, इंस्पेक्टर कैंट, पहाड़िया चौकी प्रभारी समेत तीनों आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने उन पर बयान बदलने का दबाव बनाया था।

बता दें कि पीड़िता ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर तैनात टीसी समेत तीन लोगों पर फ़िल्म में काम दिलाने के बहाने मुंबई ले जाकर रेप करने और बेचने का आरोप लगाया था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपी टीसी जमील को बचाने की कोशिश कर रही है।


इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर कहा, “उत्तर प्रदेश के हालात देखिए। सैकड़ों भयावह घटनाएं होने के बाद भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की तरफ से कोई हलचल नहीं दिखती है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए। वो किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? आप अपनी महिला नागरिकों को इंसाफ का भरोसा ही नहीं दे पा रहे हैं।”

क्या है पूरा मामला

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र की निवासी एक किशोरी ने पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई कि कैंट स्टेशन पर तैनात सीनियर टीसी जमीर आलम, उत्कर्ष तिवारी और विशाल मौर्या फिल्म में काम दिलाने के बहाने उसे मुंबई ले गए। वहां से एक होटल ठहराया गया, जहां पहले से पांच लड़कियां और थीं। आरोप है कि सभी को नशे की दवा देकर बलात्कार किया गया। वहां मौजूद एक महिला ने बताया कि सभी लड़कियों को देह व्यापार के लिए बेचा गया है।


किशोरी का कहना है कि वह किसी तरह भागकर मुंबई से वापस वाराणसी आई। इसके बाद वह पिता के साथ एसएसपी वाराणसी मिली। उनके आदेश पर कैंट थाने में तीन आरोपियों पर केस दर्ज हुआ। किशोरी ने तीनों आरोपियों पर अपने भाई की हत्या का भी इल्ज़ाम लगाया है। केस दर्ज होने के बाद आरोपी टीसी लगभग महीने भर से फरार था, लेकिन कैंट स्टेशन पर उसे अब तक अनुपस्थित बताया जा रहा था।

कैंट स्टेशन पर तैनात सीनियर टीसी जमीर आलम को कैंट थाने की पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार किया था। वह गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव का मूल निवासी है। मामले के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अभी फरार है। ये दोनों भी गाजीपुर के निवासी बताये जा रहे हैं।

 अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते ही भाई की लाश मिली

गौरतलब है कि नवंबर में किशोरी के लापता होते ही परिवार वालों ने उत्कर्ष तिवारी और विशाल मौर्या के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के अगले ही दिन किशोरी के भाई की लाश गंगा किनारे मिली। पुलिस ने इसे हादसा करार देते हुए कहा कि नहाते समय डूबने से मौत हुई। परिवार वालों ने इसे हत्या बताया, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। परिजन अधिकारियों से भी मिले और लाश की फ़ोटो दिखाते हुए कहा कि कोई जीन्स पैंट घड़ी पहनकर क्यों नहायेगा। इसके बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया।


भाजपा सरकार प्रचार में सुपर हीरो, काम में सुपर जीरो : प्रियंका गांधी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)