सुल्तानपुर में बोले वरुण गांधी, ’मैं संजय गांधी का बेटा हूं, ऐसे लोगों से जूते के फीते खुलवाता हूं’

  • Follow Newsd Hindi On  

यूपी के सुलतानपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और पीलीभीत सीट से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वरुण अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुलतानपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्हेंने महागठबंधन के प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला।

खबरों के अनुसार मेनका गांधी के लिए एक चुनावी सभा मे बोलते हुए वरुण गांधी ने गठबंधन से बाहुबली प्रत्याशी पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस जिले में किसी से डरने की जरुरत नहीं है, डरना है तो ऊपर वाले से डरो।


उन्होंने गठबंधन के बाहुबली प्रत्याशी सोनू सिंह पर तंज कसते हुए जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोगों को ऐसे मोनू या टोनू से डरने की जरुरत नहीं है, मैं संजय गांधी का बेटा हूं ऐसे लोगों से मैं जूते के फीते खुलवाता हूं।


आपको बता दें कि इस बार सुल्तानपुर सीट से गठबंधन के प्रत्याशी बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ़ सोनू सिंह है। इसके अलावा जनसभा में कांग्रेस पर तंज कसते हुए वरुण गांधी ने कहा, पहले सुल्तानपुर की पहचान थी कि आप अमेठी के पड़ोसी हैं। मेरे आने के बाद आप देश दुनिया में कहीं भी जाओ, तो लोग कहेंगे वरुण गांधी वाला सुल्तानपुर है। ये पहचान मेनका गांधी के आने के बाद और मशहूर होने वाली है।

गौरतलब है कि 2014 में सुल्तानपुर से वरुण गांधी ने  चुनाव जीता था, लेकिन 2019 के चुनाव में वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को बीजेपी ने इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मां मेनका की सीट पीलीभीत से वरुण गांधी उम्मीदवार हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)