वेदांता के सीएफओ अरुण कुमार ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। वेदांता ने सोमवार को कहा कि जी.आर. अरुण कुमार ने समूह से बाहर करियर बनाने के लिए कंपनी के पूर्ण-कालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है।

एक विनियामक फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि वह कुमार की रिलीविंग की प्रभावी तिथि और उत्तराधिकारी के विवरण के संबंध में उचित तिथि की बाद में घोषणा करेगी और उसी के अनुसार स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया जाएगा।


वेदांता ने अपने बयान में कहा, कंपनी और बोर्ड इसके विकास और करीब आठ वर्षों के उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी की वृद्धि और उसकी परिवर्तन यात्रा (ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी) के लिए उनके द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और अमूल्य योगदान की सराहना करते हैं।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी वेदांता लिमिटेड दुनिया की अग्रणी विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक है, जो कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया में अपना कारोबार करती है। वेदांता तेल और गैस के साथ ही जिंक, लीड, सिल्वर, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, एल्यूमीनियम और पावर के क्षेत्र का एक प्रमुख उत्पादक है।

–आईएएनएस


एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)