Haryana: रोहतक में सब्जी बेचने वाला निकला Covid-19 पॉजिटिव, 5,000 लोगों की हो रही है स्क्रीनिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना काल में महंगाई की मार, 25 से 200 फीसदी तक बढ़े सब्जियों के दाम

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। दिनों-दिनों कोरोना के केस में तेजी से तफ्तार बढ़ रही है। इस वायरस से सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत राजधानी दिल्ली प्रभावित हो रहे हैं। इन राज्यों में कोरोना के मामले 2 हजार से 6 हजार के बीच हैं। अगर इसी तरह ये केस बढ़ते रहे तो अन्य राज्य में भी मामले बढ़ने की संभावना अधिक है। ऐसे ही हरियाणा के रोहतक से कोरोना का एक चौकाना वाला मामला आया है। यहां पर एक सब्जी बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसके चलते 5 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

रोहतक जिले के सांपला इलाके में रहने वाला 35 वर्षीय शख्स पहले फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के चलते वो बंद हो गई। जिसके बाद वह गलियों में फेरी कर सब्जी बेचने लगा। हालांकि कुछ दिन उसने सब्जियां बेची लेकिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह सांपला के एक अस्पताल में गया। यहां पर शुरुआती जांच के दौरान डॉक्टरों को उसमें कोरोना के कुछ लक्षण मिले। जिसके तुरंत बाद उन्होंने उसे कोरोना वायरस टेस्ट के लिए रोहतक रेफर कर दिया जहां पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।


इसके बाद प्रशासन ने इलाके में हाईएलर्ट जारी कर दिया। पुलिस ने सांपला इलाके को पूरी तरह सील कर दिया। 50 डॉक्टरों की टीम के साथ 5 हजार लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। बता दें कि राज्य में कोरोना के अबतक 272 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि, 156 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)