वेनेजुएला : मादुरो समर्थकों के खिलाफ अमेरिका से प्रतिबंध बढ़ाने की अपील करेगा विपक्ष

  • Follow Newsd Hindi On  

काराकास, 3 नवंबर (आईएएनएस)| वेनेजुएला के विपक्ष ने कहा है कि वे अमेरिका से उन गर्वनर और मेयर के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिए कहेंगे जो दक्षिण अमेरिकी देश में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की संकटों में घिरी सरकार का समर्थन करते हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विपक्षी नेता जूलियो बोर्जेस ने शनिवार को ट्वीट किया कि अमेरिका को मादुरो के सहयोगियों के साथ-साथ उनकी सरकार के समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है क्योंकि वे कथित तौर पर वेनेजुएला के राजनेताओं और लोगों के ‘राजनीतिक उत्पीड़न’ और ‘मानवाधिकार उल्लंघन’ में शामिल हैं।

हालांकि, विपक्षी नेता जुआन ग्वाइदो के विदेशी संबंध आयुक्त बोर्जेस ने किसी खास नाम का जिक्र नहीं किया जिसे वह प्रतिबंधित कराना चाहते हैं।


जनवरी में ग्वाइदो यह आरोप लगाते हुए कि मादुरो का 2018 में फिर से चुना जाना अवैध था, वेनेजुएला में एक प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति पद ग्रहण किया।

उन्हें अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता प्राप्त है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)