वेनेजुएला में नए सिरे से चुनाव के लिए OAS से सहयोग मांगेंगे गुआइदो

  • Follow Newsd Hindi On  
वेनेजुएला में नए सिरे से चुनाव के लिए OAS से सहयोग मांगेंगे गुआइदो

वाशिंगटन, 12 फरवरी (आईएएनएस)| वेनेजुएला के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति जुआन गुआइदो देश के निर्वाचन प्राधिकरण के पुनर्गठन और नए सिरे से चुनाव आयोजित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रों के संगठन (ओएएस) से समर्थन मांगेंगे। वेनेजुएला के दूत गुस्तावो टारे ने वाशिंगटन में ओएएस के सचिव फ्रांसिस्को गुरेरो से मुलाकात की थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टारे के हवाले से बताया, “यह औपचारिक अनुरोध से पहले की जाने वाली यात्रा है जहां राष्ट्रपति जुआन गुआइडो द्वारा अमेरिकी राष्ट्रों के संगठन से वेनेजुएला की चुनावी प्रक्रिया के संचालन में सहयोग की मांग की जाएगी।”


उन्होंने कहा कि इस सप्ताह यह अनुरोध किया जाएगा।

टारे ने सोमवार को ओएएस के लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण सचिव फ्रांसिस्को गुरेरो के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने भविष्य के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक मिशन भेजने की गुआइदो की इच्छा भी व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “सबसे पहले, हम चुनावी संस्था और एक चुनावी तंत्र को फिर से संगठित करना चाहते हैं जो भरोसेमंद होगा जहां थोड़ी सी भी शंका मौजूद नहीं होगी और मतदाताओं की इच्छा परिणामों में परिलक्षित होगी।”


वेनेजुएला : मादुरो ईयू समर्थित संपर्क समूह के प्रतिनिधियों से मिलने को तैयार

30 देशों ने गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)