वेनेजुएला सरकार विपक्ष के साथ बातचीत के लिए तैयार : मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 13 फरवरी (आईएएनएस)| वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज अरिएजा ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी पूर्व शर्त के विपक्ष के साथ बैठक करने और राजनीतिक संकट का हल तलाशने के लिए तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अरिएजा ने संवाददाताओं से कहा, “वेनेजुएला के लोगों के बीच पूर्वशर्ते कैसे हो सकती हैं? सरकार कहती रही है कि आप वेनेजुएला के हैं..मैं वेनेजुएला का हूं। चलिए एक साथ बैठते हैं। हमारे पास अपना संविधान है। आइए हम बैठते हैं और बातचीत करते हैं। आइए हम किसी भी तरह की पूर्व शर्त के बिना समाधान खोजने की कोशिश करते हैं।”


उन्होंने कहा, “इस तरह का अहंकार (पूर्व शर्त पर जोर देना) केवल बातचीत में बाधा उत्पन्न करेंगा। इसलिए हम कह रहे हैं कि हम विपक्ष का अमेरिकी सरकार से स्वतंत्र होने का इंतजार कर रहे हैं..हम विपक्ष के साथ बैठ सकते हैं, सहमत हो सकते हैं, संविधान के अनुरूप बातचीत कर सकते हैं और वेनेजुएला के लिए समाधान खोज सकते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)