व्हाइट हाउस द्वारा प्रधानमंत्री को ट्विटर पर अनफॉलो किए जाने से निराश हूं : राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदश मंत्रालय से कहा है कि वह व्हाइट हाउस द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो किए जाने का संज्ञान ले।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “व्हाइट हाउस द्वारा हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ‘अनफॉलो’ करने से मैं निराश हूं। मैं इसका संज्ञान लेने के लिए विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं।”


यह ट्वीट उन रपटों के बाद आया है, जिनमें कहा गया है कि व्हाइट हाउस अब ट्विटर पर प्रधानमंत्री को फालो नहीं कर रहा है।

सरकार ने दावा किया है कि भारत में ‘नमस्ते ट्रम्प’ यहां इस साल फरवरी में और ‘हाउडी, मोदी’ कार्यक्रम अमेरिका में होने के बाद, हमारे अमेरिका से संबंध पहले बेहतर हुए हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)