व्हाइट हाउस टास्क फोर्स ने संभावित यूएसए वेरिएंट की चेतावनी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 9 जनवरी (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स ने अमेरिका में और अधिक संक्रामक कोविड-19 वेरिएंट विकसित होने को लेकर चेतावनी दी है।

अमेरिकी मीडिया द्वारा प्राप्त 3 जनवरी को राज्यों को जारी किए गए टास्क फोर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में पाए गए वेरिएंट के अलावा नया स्ट्रेन पहले से ही कम्युनिटी में फैल रहा है और 50 प्रतिशत अधिक संक्रामक हो सकता है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि टास्क फोर्स ने कहा कि हाल ही में वसंत और गर्मियों के मौसम में देखे गए मामलों की दर लगभग दोगुनी है।

रिपोर्ट में कहा गया है, यह एक्सलेरेशन बताया है कि हमारी कम्युनिटी में पहले से फैल रहे ब्रिटेन के वेरिएंट के अलावा एक यूएसए वेरिएंट हो सकता है जो यहां विकसित हुआ है।

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व कमिश्नर स्कॉट गोटलिब ने शुक्रवार को सीएनबीसी न्यूज को बताया कि टास्क फोर्स को जो नया स्ट्रेन मिला है, वह व्यवहार में ब्रिटेन में सर्कुलेट स्ट्रेन की तरह प्रतीत होता है।


रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, यह ऐसे समय में आया है जब देश में ब्रिटिश कोरोनवायरस वायरस वेरिएंट के कुल 52 मामलों की पहचान की गई है।

कैलिफोर्निया में 26, फ्लोरिडा में 22, कोलोराडो में दो और जॉर्जिया और न्यूयॉर्क में एक-एक मामले सामने आए हैं।

ब्रिटेन में पहली बार पहचाना गया वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में अधिक आसानी से और तेजी से फैलता है।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, देश में अब तक 21,857,293 मामले सामने आ चुके हैं और 368,736 मौतें दर्ज की गई हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)