Sadak 2 trailer: रिलीज से पहले ही विवादों में आई महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2, VHP ने की बैन लगाने की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
VHP reportedly seeks action against Mahesh Bhatt film Sadak 2 claims its Anti-Hindu

Sadak 2 trailer: महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित फिल्म ‘सड़क-2’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया है। वीएचपी (VHP) नेता विजय शंकर तिवारी ने फिल्म ‘सड़क-2’ को लेकर हिन्दू आस्था को अपमानित करने का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं। विजय शंकर तिवारी (Vijay Shankar Tiwari) ने अपने ट्वीट में महेश भट्ट और आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 को लेकर निशाना साधते हुए लिखा है “महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है, जिसे हाटस्टार में दिखाया जाएगा।


विजय शंकर तिवारी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है “ संजय दत्त सुनील दत्त के बेटे हैं, महेश भट्ट की बेटियाँ हैं पूजा और आलिया, सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं आदित्य (Aditya Roy Kapoor), इन सबकी फिल्म है सड़क-2, जो आज रिलीज हुई है।अब महेश भट्ट को बताना होगा कि तुम्हारा और तुम्हारी फिल्म का हश्र खान ब्रदर्स जैसा ही होगा। यही सब नेपोटिज्म है।”

इस फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे। इससे पहले फिल्म ‘सड़क 2’ को लेकर मामला भी दर्ज कराया गया था। अब फिल्म की रिली से पहले ही फिल्म पर कई आरोप लगे हैं और दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


सीजेएम मुकेश कुमार, न्यायालय में धारा 295 A, और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया गया। आपको बता दें कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ में पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त जैसे बड़े सितारे काम करते हुए दिखाई देंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)