VIDEO: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती Amitabh Bachchan का वीडियो वायरल, कही ये बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती Amitabh Bachchan का वीडियो वायरल, कही ये बातें

Amitabh Bachchan Covid-19 Positive: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पॉजिटिव (Amitabh Bachchan Coronavirus Positive) पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल (Nanvati Hospital) में भर्ती कराए गए हैं। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देशभर से लाखों-करोड़ों लोग इन दोनों अभिनेताओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। अमिताभ की हालत स्थिर बताई जा रही है। बीती रात Amitabh Bachchan ने हॉस्पिटल से एक वीडियो जारी कर बताया कि किसी तरह डॉक्टर भगवान बनकर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने यह संदेश देने की कोशिश भी की कि यह मुश्किल वक्त है, लेकिन डॉक्टरों के रूप में भगवान सबके साथ है। उन्होंने बताया कि किस तरह डॉक्टर, नर्सेस और अन्य मेडिकल स्टाफ लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं।


देखिए Amitabh Bachchan का वायरल वीडियो

वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, ‘पिछले दिनों मैंने गुजरात के सूरत का एक बिलबोर्ड पढ़ा था। उस पर लिखा था, जानते हैंं मंदिर क्यों बंद है? क्योंकि भगवान सफेद कोट में अस्पतालों में काम कर रहे हैं। डॉक्टरों में ईश्वर का रूप है। आप सब इतनी मेहनत से काम कर रहे हैं। आप इन्सानियत के लिए काम कर रहे हैं। जीवनदायी बन गए हैं। मैं आप लोगों के लिए नतमस्तक हूं। आप न होते तो इन्सानियत जाने कहा जाती। ये दिन थोड़े से निराशजनक हैं। हर तरफ डर है, निराशा है। हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहा है। इससे डरे नहीं। घबराएं नहीं। हम सब साथ हैं। सब मिलकर इस मुश्किल वक्त से निकल जाएंगे।’

बता दें कि शनिवार शाम को अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी। अमिताभ ने ट्वीट किया, “टी 3590 – मैं कोविड पॉजिटव पाया गया हूं..अस्पताल ले जाया गया हूं..अस्पताल प्रशासन को सूचित कर रहा है.. परिवार और स्टाफ की जांच हो रही है..परिणाम की प्रतीक्षा है..वे सभी जो पिछले 10 दिनों से मेरे करीब रहे हैं, उन सभी से जांच कराने के लिए अनुरोध किया गया है।”

इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर बताया कि पिता के बाद वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालाँकि, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और मां जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)