विदेशी हस्तक्षेप के कारण वोटों में गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं: यूएस अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी के एक्टिंग सेक्रेटरी चैड वुल्फ ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के कारण वोटों में गड़बड़ी हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वुल्फ के हवाले से कहा, हमारे चुनावी बुनियादी ढांचे कई विदेशी हस्तक्षेपों के खतरे का सामना करते हैं। हम जानते हैं कि चीन, ईरान और रूस सहित हमारे कई विदेशी सलाहकार अपने लाभ के लिए हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हेरफेर करना चाहते हैं। लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारा चुनावी ढांचा ऐसा है जो इस चुनाव में किसी विदेशी हस्तक्षेप के कारण प्रभावित नहीं होगा। हमें असली मतों में हेरफेर होने या उन्हें प्रभावित करने का कोई संकेत नहीं मिला है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन में से राष्ट्रपति चुनने के लिए जब लोग मतदान कर रहे हैं, उस बीच यह टिप्पणी आई है।

इस चुनाव में राष्ट्रपति पद के अलावा, अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की सभी 435 सीटों और सीनेट की 100 में से 35 सीटों पर भी मतदान हुआ।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)