विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटा केरल

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि केरल में वतियूर्कावू, एनार्कुलम, कोन्नी, अरुर और मंजेस्वरम विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। राज्य के पाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव सोमवार को होगा। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के तीन विधायकों, के. मुरलीधरन (वतियूर्कावू विधानसभा सीट), हीबी इडेन (एनार्कुलम), अदूर प्रकाश (कोन्नी) और सीपीआई-एम विधायक ए.एम. आरिफ (अरूर) ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से यह उपचुनाव आवश्यक था।

मुरलीधरन वडकरा लोकसभा क्षेत्र से जीते, एनार्कुलम से ईडन, अत्तिंगल से प्रकाश और आरिफ ने अलप्पुझा सीट पर जीत हासिल की थी।


मंजेश्वरम विधानसभा सीट, विधायक और वरिष्ठ भारतीय संघ मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पी.बी. अब्दुल रजाक की पिछले साल हुई मृत्यु के कारण खाली हुई थी।

पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए एक महीने का समय बचा है। ऐसे में उम्मीद है कि वाम, यूडीएफ और भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)