वीएच1 सुपरसोनिक में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं प्रतीक कुहड़

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 26 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय कलाकार प्रतीक कुहड़ वीएच1 सुपरसोनिक म्यूजिक फेस्टिवल के आगामी संस्करण में अपनी प्रस्तुति देंगे। इससे पहले इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले जिन कलाकारों के नामों की घोषणा की गई उनमें अमेरिकी डीजे-रिकॉर्ड निर्माता डिप्लो, अमेरिकी रैपर मशीन गन केली, अमेरिकी संगीतकार इलेनियम और मशहूर रॉक बैंड चोन शामिल हैं और अब इस सूची में प्रतीक भी शामिल हो गए हैं।

इनके अलावा और भी जिन कलाकारों के नामों का ऐलान किया गया उनमें डिवाइन, संपा द ग्रेट, ग्रिफिन, स्पीडी जे और स्पेनिश सनसनी इलारियो एलिकांटे शामिल हैं। इस संगीत महोत्सव का आयोजन 7 से 9 फरवरी के बीच पुणे के महालक्ष्मी लॉन में किया जाएगा।


प्रतीक ने कहा, “साल 2020 एक बेहतरीन शुरुआत के लिए तैयार हो गया है और शुक्रवार को वीएच1 सुपरसोनिक में अपनी प्रस्तुति का मैं इंतजार कर रहा हूं।”

पिछले साल, प्रतीक के ‘कोल्ड/मेस’ को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साल 2019 के उनकी पसंदीदा 35 गानों की सूची में देखा गया।

इस बारे में प्रतीक ने कहा था, “मैं साल 2019 के इससे बेहतर अंत की उम्मीद नहीं कर सकता था। यह एक मजेदार साल रहा और ओबामा के प्ले लिस्ट में रहने से मैं रोमांचित हूं और उनका आभारी रहूंगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)