जमैका टेस्ट : हनुमा विहारी ने दिवंगत पिता को समर्पित किया शतक

  • Follow Newsd Hindi On  
जमैका टेस्ट : हनुमा विहारी ने दिवंगत पिता को समर्पित किया शतक

किंग्स्टन | वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी ने टेस्ट करियर का पहला शतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया। विहारी ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की। भारत ने पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्को खड़ा किया।

दिन समाप्त होने के बाद विहारी ने कहा, “जब मैं 12 साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया थ और तब से मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया। मैं अपना पहला शतक उन्हें समर्पित करना चाहता हूं।”


विहारी ने कहा, “आज बहुत ही भावुक दिन है ओर मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी होंगे उन्हें मुझ पर गर्व होगा।”

उन्होंने माना कि वह पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ठीक से नींद नहीं ले पाए थे। विहारी ने कहा, “मैं कल 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, तो मुझे रात में बहुत अच्छी नींद नहीं आई। मैं एक बड़ा स्कोर बनाना चाह रहा था और मुझे खुशी है कि मैंने उस 100 के आकड़े को पार कर लिया। मैं उन परिस्थितियों में शतक जड़कर बहुत खुश हूं।”


जमैका टेस्ट : बुमराह की हैट्रिक के आगे धराशायी मेजबान, 87 रन पर 7 विकेट गंवाए


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)