विहिप ने बयान देने के लिए अधिकृत किए सिर्फ चार प्रवक्ता

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर(आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने विभिन्न मसलों पर संगठन का पक्ष रखने के लिए कुल चार राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की आधिकारिक सूची जारी की है। यही प्रवक्ता संगठन की तरफ से आधिकारिक बयान देने के साथ टीवी चैनलों की बहसों में शामिल हो सकेंगे।

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद को ऐसी शिकायत मिल रही थी कि टीवी चैनलों पर कुछ ऐसे चेहरे प्रवक्ता बनकर बैठ रहे हैं, जिनका संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। कई बार कुछ स्वयंभू प्रवक्ताओं के कथित बयानों के आधार पर प्रकाशित हुई खबरों के कारण विहिप को बाद में स्पष्टीकरण भी देना पड़ा था।


इसे देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने चार प्रवक्ताओं की आधिकारिक सूची जारी की है। गाजियाबाद(यूपी) निवासी विजय शंकर तिवारी, दिल्ली के विनोद बंसल, मुंबई के राज नायर और अहमदाबाद के देवजी रावत को विहिप ने अपना आधिकारिक प्रवक्ता बताया है। विजय शंकर तिवारी, विहिप के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख और केंद्रीय सह मंत्री भी हैं। गुजरात के अहमदाबाद निवासी देवरीज रावत को सामाजिक समरसता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)