वीजा, पासपोर्ट नहीं दिखाने पर 3 नाइजीरियाई होंगे निर्वासित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका में रहने वाले नाइजीरिया के तीन नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है, क्योंकि उनके पास भारत में रहने के लिए वैध वीजा या पासपोर्ट नहीं था।

क्रिस्टोफर ओसिनाका (33), जॉन पॉल (38) और सिंथिया उलुन्मा (28) द्वारका के पास मोहन गार्डन इलाके में रामा पार्क रोड पर दिल्ली पुलिस को भटकते हुए पाए गए। पूछने पर वे अपना वीजा और पासपोर्ट दिखाने में विफल रहे।


द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने कहा, वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में तीन नाइजीरियाई नागरिकों को नरेला में सेवा सदन से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। वे तब तक यहीं रहेंगे, जब तक उनको वापस भेजने की व्यवस्था न हो जाए।

–आईएएनएस

एसकेपी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)