विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन का तूफानी दोहरा शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया रिकार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन का तूफानी दोहरा शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया रिकार्ड

Kerala vs Goa Sanju Samson double Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में केरल की तरफ से खेलते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ कमाल कर दिया है। संजू सैमसन ने तूफानी दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले संजू सैमसन भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। संजू सैमसन से पहले ऐसा कमाल का कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा(अकेले 3 बार), शिखर धवन, करनवीर कौशल ने किया है। सचिन तेंदुलकर, सहवाग और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है, जबकि, शिखर, कौशल और संजू सैमसन ने घरेलू वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोकी है।

केरल के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने 212 रनों की नाबाद पारी खेली। विजय हजारे ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है। सैमसन ने गोवा के खिलाफ महज 125 गेंदों में दर्जनों चौके-छक्के लगाकर तूफानी दोहरा शतक ठोका है। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतनी तेज दोहरा शतक नहीं ठोका है। भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8वां दोहरा शतक है, जबकि घरेलू क्रिकेट में ये तीसरा दोहरा शतक है।


संजू सैमसन ने खेली आतिशी पारी

दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 49.4 ओवर तक 127 गेंदों में 20 चौके और 10 छक्के लगाकर 207 रन की पारी खेली। इस दौरान संजू सैमसन का स्ट्राइकरेट 162.99 का रहा, जो किसी भी भारतीय का दोहरे शतक के लिए सबसे ज्यादा है। संजू सैमसन के फर्स्ट क्लास करियर की पहली सेंचुरी थी, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया। इतना ही नहीं, दोहरा शतक ठोककर उन्होंने रिषभ पंत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

गोवा के खिलाफ केरल की टीम के कप्तान रोबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 49.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 372 रन बनाए। केरल की ओर से संजू सैमसन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 212 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि सचिन बेबी 135 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान उथप्पा 10 रन और विष्णु विनोद 7 रन बनाकर आउट हुए।

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन को साल 2015 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन ने साल 2013 में IPL डेब्यू किया था। संजू सैमसन IPL का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, उस दौरान उनकी उम्र 18 साल थे। संजू सैमसन ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन बनाए थे, जिसमें भारत को हार मिली थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)