विजय हजारे ट्रॉफी : पुड्डुचेरी को हराकर कर्नाटक सेमीफाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरु, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (90), देवदत्त पड्डीकल (50) और रोहन कदम (नाबाद 50) के अर्धशतकीय पारियों की मदद से कर्नाटक ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में पुड्डुचेरी को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

 कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पुड्डुचेरी को नौ विकेट पर 207 रन पर रोक दिया। कर्नाटक ने 41 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।


राहुल ने 112 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का, पड्डीकल ने 54 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का जबकि कदम ने 68 गेंदों पर तीन चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान मनीष पांडे ने 12 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रनों की पारी खेली।

पुड्डुचेरी के लिए सागर उदेशी ने दोनों विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले, पुड्डुचेरी ने नौ विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया। टीम ने एक समय 41 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद सागर त्रिवेदी (54) और वी. मृमुथु (58) ने सातवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।


मृमुथु ने 98 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जबकि त्रिवेदी ने 60 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा फबीद अहमद ने नाबाद 37 और पारस डोगरा ने 15 रनों का योगदान दिया।

कर्नाटक की ओर से प्रवीण दुबे ने तीन, वी कौशिक और अभिमन्यु मिथुन ने दो-दो जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)